pan card ko aadhar card se kaise link kare

Pan card ko aadhar card se kaise link kare 

Aadhar card ko pan card kaise link kare 

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक ओर नये पोस्ट पर। सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने के लिए 31 मार्च 2021 तारीख तक का समय दिया था । इस सरकार के द्वारा दी गई अंतिम तारीख तक अगर आप अपने आधार को पैन से नहीं जोड़ते (link) हैं तो इसके लिए आपको अगले दिन से मतलब 1 एप्रिल 2021 से aadhar को pan कार्ड से link करने के  लिए 1,000 रुपये जुर्माना देना था । यह आयकर कानून 1961 में जोड़े गए धारा 234एच के कारण हुआ है जिसे सरकार ने 23 मार्च को लोकसभा में पारित वित्त विधेयक 2021 के अंतर्गत पास कराया है।

सरकार द्वारा जोड़े गए नए सेक्शन के अनुसार, अंतिम तारीख तक पैन को आधार से नहीं जोड़ने पर अधिकतम 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। वर्तमान में पैन से आधार को जोड़ने की अंतिम तारीख चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिथि यानी 31 मार्च, 2021 थी । लेकिन अब इस तारीख को तीन महीनों के लिए बढ़ाया गया यानी 30 जून 2021 तक इसको बढ़ाया गया हैं। 


Pan card se aadhaar card kaise link kare


सरकार ने यह तारिख बढ़ाने के बारे में कुछ कारण बताए है जैसे कि आधार को पैन कार्ड से link करने के आखरी तारीख को यानी 31 मार्च 2021 पर आधार को पैन कार्ड से link करवानें वाली वेबसाइट ( incometax की ऑफिशियल वेबसाइट पर ) आये हुये ज्यादा ट्रैफीक के वजह से वेबसाइट के server तकनीकी कारणों की वजह से धीमा हो गया और इसकी वजह से आखरी दिन हजरों लोग अपना आधार को पैन कार्ड से link नही कर पाए।

और इस तारीख को बढ़ाया जाने के पीछे एक ओर कारण यह भी हो सकता है कि हमारे बहुत से भाई बहन जिन शहरो में या फिर गांवो में रहते हे ओर वहा पर अगर कोरोना की वजह से लॉकडॉन हे तो वहाँ के लोग जीने फोन पर  आधार को पैन कार्ड से link करना नही आता या फिर जिन के पास स्मार्टफोन नही है या internet नही हे वो लोग अपना आधार को पैन कार्ड से link नही कर पाए उनके के लिए सरकार यह तारीख को बढ़ाया।

लेकिन अब आपको जल्दी से अपने pan card se  aadhar link करवाना होंगा  अगर आपको यह करना नही आता तो घबराने की कोई बात नही हे हमने इस पोस्ट में step by step यही बताया है कि aadhar ko pan card se kaise link kare, pan card se aadhar kaise link kare 

पैन हो जाएगा निष्क्रिय।

Aadhar card ko pan card se kise link kare जानने से पहले हम यह जान लेते की अगर कोई व्यक्ति अंतिम तारीख 31 मार्च 20121 पहली वाली तक अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ता है तो उसका पैन निष्क्रिय नही होंगा क्योकि सरकार ने यह तारिख को कर 30 जून 2021 बड़ा दिया हे लेकिन अगर आप 30 जून 2021 से पहले आधार कार्ड को पैन से link नही कर पाए तो अगले दिन से यानी 1 जुलाई से वो निष्क्रिय हो जाएगा और उसके बाद आपको 1000 रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ा सकता है। 

यानी नियत तारीख के बाद वित्तीय लेनदेन में पैन का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। यानी जहां भी पैन की जरूरत होगी वहां पर इस्तेमाल नहीं होगा। इसका असर सभी तरह के बैंकिंग लेनदेन, म्यूचुअल फंड, डीमैट खाता खोलने, नया बैंक खाता खोलने पर पड़ेगा। बिना पैन के ये सारे काम आप नहीं कर पाएंगे।

तो चलिए दोस्तो अब जानते है कि आप अपने पैन कार्ड से आधार कैसे link कर सकते हो।

How link  aadhar to pan card in hindi.

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करना होंगा।( यदि आप चाए तो इसे लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर भी कर सकते हो )

स्टेप 2: फिर आपको ब्राउज़र में https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home यह  URL डाल के सर्च  करना होंगा।
Pan card ko aadhar card se kaise link kare
Aadhar link kaise kare


स्टेप 3: जैसे ही यह वेबसाइट खुल जाएगी आपके सामने इसीका होमपेज आजायेंगा उसके बाद आपको इसमे पेज पर बाये दिशा (left side) में link aadhaar का विकल्प मिलेंगा उसपर click करे।

Aadhar se pan card kaise link kare


स्टेप 4: उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म का पेज खुल जाएँगा।

स्टेप 5: उसमे सबसे पहले आपको पैन कार्ड नंबर डालना होंगा।

स्टेप 6: बाद में आपको आधार नंबर डालना होंगा।

स्टेप 7: फ़ीर आपके आधार कार्ड के ऊपर जो नाम हे उसे वैसे का वैसे या पर डालना होंगा।

स्टेप 8: यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आपके आधार कार्ड के ऊपर सिर्फ जन्म वर्ष ही हे अगर हाँ तो फिर नीचे आपको I agree को सिलेक्ट करना होंगा।

स्टेप 9: और आखिर में आपके सामने captcha का ऑप्शन दिखाई देंगा उसे भर के link aadhaar request पर क्लिक कर देना होंगा।

इन सबके बाद आपके pan card se aadhar link के लिए अपने प्रक्रिया पूरी कर ली हे। पर आपको अभी पता नही की आपका पैन से आधार link हो गया की नही। इसको पता करने के लिए आपको क्या करना होंगा चलिए जानते हे।

आधार link status कैसे चेक करें।

आधार link status चेक करने के लिए के लिए आपको वापस से होमपेज पर आना होंगा । होमपेज पर आने के बाद आपको फिरसे link aadhaar के विकल्प पे क्लिक करना होंगा। उसके बाद वापस आपके सामने यह पेज आजायेंगा वहां पर आपको click here if you already submited के उपर क्लिक करना होंगा। फिर अगले वाले पेज पर आपको पैन नंबर एव आधार नंबर डालकर view link aadhar request पर click करना होंगा ।

अगर आपके पैन कार्ड के साथ आधार link है तो तो अगले पेज पर आपको यह बताएंगे और अगर आपके पैन कार्ड से आधार link नही है तो यह आपको पैन कार्ड से आधार link करने के लिए बताएंगा।

तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आधार को पैन से कैसे लिंक करे, आधार को पैन से link करने की अंतिम तारीख और आधार linking status चेक कैसे करे इसके बारे में बताया है। उमीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होंगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। और जल्दीसे अपने पैन से अपना आधार link कर लीजिए।

धन्यवाद।



Post a Comment

2 Comments

If any doubt please comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)