Sandesh app kya hai aur sandesh app kaise download kare

 

Sandesh App क्या है? Sandesh App कैसे Download करे और कैसे Use करें


तो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक नए पोस्ट पर इस पोस्ट मे हमने बताया है कि sandesh app kya hai aur sandesh app kaise use kare । जैसा कि आप जानते ही होंगे की हालही में व्हाट्सएप्प ने अपने गोपनीयता धोरण ( privacy policy) में बदलाव किये हे इसे लेकर दुनिया भर के व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अपने डेटा को लेकर चिंतित है । और इसकी वजह से जो व्हाट्सएप्प उपयोगकर्ता अपने रोज की जिंदगी में अपने कुछ महत्वपूर्ण काम करते थे जैसे कि कुछ महत्वपूर्ण फ़ाइल या फ़ोटो को शेयर करना, या फिर अपने रिश्तेदारों से या अपने दोस्तों से गप्पे लड़ाना और अन्य कोई काम करते थे वह अब यह सब करने से कतराते थे।

लेकिन इनसब के बीच मे भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत आपने स्वदेशी मेसेजिंग ऐप्प को लॉन्च करके एक नया आनंद की लहर उठा दी । उस ऐप्प का नाम हे संदेश (sandes) और तो चलिए जानते है sandesh app kya hai, sandesh app kaise download kare, और sandesh app kaise istemal kare.सबसे पहले हिम् यह जानते है कि 
संदेश ऐप्प क्या है ।

संदेश ऐप्प में आपको व्हाट्सएप्प जैसे काफी सारे फीचर मिल जाते हे अगर में कहू तो एक-दो फीचर ज्यादा ही होंगे। संदेश ऐप्प को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा बनवाया गया है। संदेश ऐप्प के बारे में कुछ जानकारी हम जान लेते हे अंको के जरिये।
1) संदेश ऐप्प यह एक भारतीय ऐप्प है।
2) संदेश ऐप्प को आप Android या ios दोनो ही प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
3) संदेश ऐप्प बिल्कुल निशुल्क है।
4) संदेश यह एक मेसेजिंग ऐप्प है।
5) संदेश ऐप्प रोज की ज़िंदगी मे काम आने वाला ऐप्प है।
अब हम यह जान लेते है कि हम संदेश ऐप्प को कैसे डाऊनलोड कर सकते है।

Sandesh app kya hai
Sandesh app kya hai



Sandesh app kaise download kare

पहले तो संदेश ऐप्प को केवल लिंक के माध्यम से या गूगल पर से डाउनलोड कर सकते थे। लेकिन अब संदेश ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप्प स्टोर पर लॉन्च कर दिया गया हे इसी वजह से अब कोई भी व्यक्ति इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप्प स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है ।आप संदेश ऐप्प को यहां से भी डाउनलोड कर सकते हो ।

अब हम यह जान लेते हे कि 

sandesh app me account kaise khole और  sandesh app ko kaise use kare.


अब आपके फ़ोन में संदेश ऐप्प डाऊनलोड हो चुका हे । उसके बाद हमने बताये हुये स्टेप्स को फॉलो करके आप संदेश ऐप्प में account खोल सकते हो तो चलिए स्टेप्स बाय स्टेप्स account खोलने की प्रक्रिया जान लेते है।

स्टेप 1: संदेश ऐप्प को खोले। उसमे आपको सर्वप्रथम permission के लिए पूछा जायेगा उसको आपको allow कर देना होंगा।

स्टेप 2: उसके बाद अगले पेज पर आपको अपना फ़ोन नंबर या ईमेल से रजिस्टर करना होंगा। हमारा सुजाव यही होंगा की आप अपने फ़ोन नंबर से ही रजिस्टर करें इसकेलिए आपको फ़ोन नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे । 

स्टेप 3: जैसे ही आप अपना फ़ोन नंबर इस डालेंगे आपके उसी नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आपको प्राप्त होंगा ।

स्टेप 4: उस OTP को आपको उस जगह पर डाल देना होंगा। 

स्टेप 5: उसके बाद आपको अपना नाम डालना होंगा।

स्टेप 6: उसके बाद आपको अपना gender को सेलेक्ट करना होंगा।

स्टेप 7: अब आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करनी होंगी।

स्टेप 8: अब यहापर आपसे अपनी location के लिएpermission माँगी जाएंगी यहां पर आपको allow कर देना होंगा।

स्टेप 9: और इस आखरी स्टेप में आपको अपने contact को sync करना होंगा इसकी वजह से आपके contact में से जितने भी नम्बर्स संदेश ऐप्प पर मौजूद है वो आपको नजर आएंगे और आप उनसे चैट कर सकते हो।

अब आप संदेश मेसेजिंग ऐप्प का लाभ उठा सकते हो और अपने दोस्तो या रिश्तेदारो से जुड़ सकते हो।

अब हम sandesh app ka basic structure जान लेते है।


जैसे ही आप संदेश ऐप्प को खोलेंगे आपके सामने स्क्रीन के पर नीचे के तरफ 
Chat,group,contact,setting  इस तरह 4 ऑप्शन दिखेंगे 
सबसे पहले 

1) chat के सेक्शन में आपको recent चैट दिखाई देंगे।

2) अब Group के सेक्शन में आपको group chat नजर आएंगे और आप इसमें नया group भी तैयार कर सकते हो।

3) फिर Contact के सेक्शन में आपको अपने फ़ोन में जो भी contact जो कि संदेश ऐप्प पर मौजूद है वह दिखाई देंगे।

4) आखिर में  Setting के सेक्शन में जाकर आप संदेश ऐप्प की आपके मुताबिक setting कर सकते हे


अब हम संदेश ऐप्प के कुछ फ़ीचर जान लेते हे।


1)  संदेश ऐप्प में आपको end to end encryption मिलता है। मतलब के आपका डेटा कोई भी third party नही देख सकता और ना ही कोई developer या तीसरा इंसान इसे देख सकता हैं।

2) संदेश ऐप्प में आपको वीडियो कॉल का option मिल जाता है।

3) संदेश ऐप्प पर आप फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, voice रेकॉर्डिंग भेज सकते है।

4) संदेश ऐप्प में आपको gmoji नाम के इमोजीस मिल जाते हे और आप इसमें stickers भी भेज सकते है।

तो दोस्तो उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होंगी तो इस पोस्ट अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर कीजिये।
और संदेश यह अपने भारतीय ऐप्प को अपने फ़ोन में डालकर इस्तेमाल कीजिये और लाभ उठायी ये।
धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments