Jio phone me bluutooth headphone kaise connect kare
जिओ फोन में ब्लूटूथ हेडफोन कैसे कनेक्ट करे
दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक नए ब्लॉग पोस्ट पर इस पोस्ट के माध्यम हमने यह बताया है कि jio phone me bluetooth headphone kaise connect kare जैसे कि आप जानते होंगे कि हमारे रोज की जिंदगी मे हमे बहुत सारे काम करने पड़ते है। इन सभी कामो मे से हमारे ज्यादातर काम करने के लिये हमें फ़ोन का इस्तेमाल करना पड़ता है। इनसब काम के लिए हमे घण्टो फ़ोन पर बाटे करनी पड़ती है।
या फिर इन्हीं कामो से रिलैक्स होने की लिए हम फ़ोन पर गाने सुनते है या फिर फ़ोन पर गेम खेलते है लेकिन इनसभी के लिए हमे एक जरूरी वस्तु यानी headphone की जरूरत पड़ती है। मगर आपके फ़ोन मै headphone ही कनेक्ट नही हो रहा हो तो…. इसलिये हमे यह पोस्ट लिखा है।
अगर आपके पास एक बजेट फ़ोन है यानी कि jio ka phone है और आप उससे अपने हैडफ़ोन कनेक्ट नही कर पा रहे हो तो इस पोस्ट हमने बताया हे की अपने jio phone me bluetooth headphone kaise connect kare . इसे समझने की लिए आपको हमारे बताये हुये प्रोसेस को फॉलो करना पडेंगा।
इस पोस्ट में हमने दो प्रोसेस बताये हूए है जिसमे से पहले प्रोसेस मैं हमने wire वाले headphone kaise connect kare यह बताया हुवा है। और दूसरे प्रोसेसस में हमने wireless यानी Bluetooth वाले headphone kaise connect kare यह बताया है।
तो चलिए दोस्तों जानते है कि
|  | 
| Jio phone me bluetooth headphone connect kaise kare | 
jio phone mai headphone kaise connect kare .
1. Jio phone mai wire wale headphone kaise connect kare:-
तो दोस्तो जैसा कि आप जानते होंगे की ज्यादातर फ़ोन मे ओर खास करके बजेट फ़ोन मे यानी कीपैड वाले फ़ोन मे 3.5mm headphone jack होता है और यही headphone jack jio के कीपैड वाले फ़ोन मे भी है तो उस से हैडफ़ोन कनेक्ट करने के लिए आपको कोई भी 3.5 mm का हेडफोन लेना है और उसे जिओ फ़ोन के हैडफ़ोन जैक मे डाल देना है। और जैसे ही आप ऐसा करेंगे आपका हैडफ़ोन जिओ के फ़ोन से कनेक्ट हो जायेगा।
2. Jio phone mai bluetooth headphone kaise connect kare:-,
तो दोस्तो आजकल के जमाने मे ब्लूटूथ के हैडफ़ोन या इयरफोन बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है।और उने आपको जिओ फ़ोन से कनेक्ट कर करन हो तो –
सबसे पहले आपको कोई भी jio का कीपैड वाला फ़ोन लेकर उसकी setting को खोल लेना है।
सेटिंग में जाने के बाद आपको वहा पर bluetooth के ऑप्शन को सर्च करना होंगा।
जैसे ही आपको Bluetooth का ऑप्शन मिलेंगा उसे खोले कर आपको bluetooth इनेबल यानी on कर देना होंगा।
वही दूसरी तरफ आपको आपके wireless bluetooth headphone को भी on करना पडेंगा। जैसे ही दोनों on हो जाते है।
आपको अपने जिओ के bluetooth में search near by device पर क्लिक करना होंगा।
उसके बाद आपको फ़ोन आपके आजूबाजू मे जो bluetooth device एक्टिव उनकी लिस्ट दिख जायँगी।
उस मे से आपको अपने हेडफोन का जो नाम है उसे ढूढ़ना होंगा। और जैसे ही आपको आपके हैडफ़ोन का नाम मिल जाये तब उसपर क्लिक करके हैडफ़ोन को फ़ोन से pairing करना होंगा। pairing होने के लिए 5 से 10 सेकंड इंतजार करना पडेंगा ।
उसके बाद आपके jio phone se headphone connect हो जायेंगे। और आपको उपर की ओर headphone connect हो गया इसका icon भी नजर आयेगा।
यह भी पढ़े : जिओ फ़ोन में मराठी टाइपिंग कैसे करे।
निष्कर्ष: हमने इस पोस्ट मे बतया है कि jio phone mai headphone kaise connect kare. हमने दोनों प्रकार के एक wire वाले और दूसरे wireless headphones को connect करनेका तरीका बताया हुआ है।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो ऐसे शेयर करना ना भूले। कोई भी सुझाव के लिए या फिर आपका पोस्ट सबंधित कोई भी सवाल आप हमसे कॉमेंट मे पूछ सकते हो। और इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे infobharat11.blogspot.com को विजिट करते रहिए
धन्यवाद।
 
 
 
 
0 Comments
If any doubt please comments
Emoji