mAadhaar kya hai .
mAadhaar क्या है. उसे कैसे use करे ?
mAadhaar app se aadhaar card kaise download kare.
  
|  | 
| mAadhaar app se aadhaar card kaise download kare | 
तो दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे कि 9-10 साल पहले सरकार ने आधार कार्ड की घोषणा की थी और पुरे भारत मे आधार कार्ड बनवाने के लिए शुरुवात कर दी थी। वो दिन और आज का दिन आप जानते होंगे हमारे रोज की जिंदगी में कोई भी सरकारी काम चाहे वो राज्य सरकारी काम हो या केंद्रीय सरकारी काम हो, या निजी काम ओर तो ओर वो बच्चो की school में एडमिशन करवाना हो या किसी बैंक में account खुलवाना हो हमे आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हैं।
इसलिए हमें आपने आधार कार्ड बहुत संभाल कर रखना पड़ता है। और तो ओर हमें बच्चो का या फिर खुद का या बुजर्गों का आधार कार्ड time के साथ अपडेट करना पड़ता है। इसलिए हमे नज़दीकी आधार सेंटर में जाना पड़ता है। लेकिन अगर आपके mobile मे mAadhaar यह app होंगा तो आप आसानी से,कम समय मे यह काम कर सकते हो।
हमने इस post में यही बताया है कि mAadhaar kya hai, mAadhaar ko kaise use kare , mAadhaar se aadhaar card kaise download kare.how download aadhar card in phone
तो चलिए शुरू करते है और जानते हे mAadhaar kaise use karte hai.
mAadhaar kya hai.
तो mAadhaar यह app Unique Identification Authority Of India यानी (UIDAI) के द्वारा बनवाया गया हे। इसे लोगो की सहायता के लिए बनवाया गया है .mAadhaar का मतलब mobile aadhaar ऐसा है।
mAadhaar app केवल मोबाइल के लिये ही उपलब्ध है ,और इस app में सुरक्षा कारणों की वजह से आप इस app में स्क्रीनशॉट नही ले सकते हो। mAadhaar app की मदत से आपको अपना आधार कार्ड मोबाइल मे download कर सकते हो यानी अगर आप बाहर कहि भी गये तो आपको आधार कार्ड खोने का डर नही रहेंगे।
अब जानते हे कि mAadhaar app कैसे use करे ।
तो mAadhaar app को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने playstore में जाकर mAadhaar सर्च करना होंगा। आने वाले result में से mAadhaar app को चुने और उसे install करे।
जैसे ही आपका mAadhaar app डाउनलोड हो जाता हे उसे खोले उस के बाद आपको 4-5 slides दिखेंगी उन्हें आप चाहे तो पढ़ सकते हो या फिर get start पर click करे ।
अब हम आपको step by step यह बताएंगे कि
mAadhaar app अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर कैसे जोड़े।
नोट : स्टेप पढ़ने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी हे कि mAadhaar app में आप वही mobile नंबर डाल सकते हो जो आपके आधार कार्ड से link हो और वह नंबर आपके mobile मे होना जरूरी हे ।
Step1: जैसे ही आप get start पे click करोंगे आपके सामने एक नई विंडो आयेंगी उसमे आपको अपना mobile नंबर दर्ज करना होंगा।उस के बाद उस नंबर पर आपको एक otp प्राप्त होंगा उसे आपको यहा दर्ज करना होंगा।
Step2: नंबर को दर्ज करने के बाद आपके सामने mAadhaar का डैशबोर्ड होंगा।
Step3: डैशबोर्ड में आपको registar my aadhaar पर क्लिक करना होंगा।जैसे ही आप इस पर क्लिक करोंगे यहां आपसे ये create password के लिये कहेंगे
step4: create password में आपको 4 digit का अपना पसंदीदा पासवर्ड बनाना होंगा और उसके बाद उसे confirm करे।
Step5: फिर अगले विंडो में आपको अपना 12 digit का aadhaar नंबर डालना होंगा फिर आपके आधार से link mobile नंबर पर जो कि आपके मोबाइल में हे उसपर otp आएंगां उस otp को आपको यह दर्ज करना होंगा।
Step6: जैसे आप otp डालेंगे आपको अपना aadhaar card को मोबाइल सफलतापूर्वक दिखने के लिए मिलेगा।
तो हमारे बताये हुए स्टेप को फॉलो करके आपने अपना aadhaar mAadhaar app में लोड कर लिया होंगा अब जानते की mAadhaar की मदत से हम आधार से जुड़े अन्य क्या क्या कार्य कर सकते हे, जैसे की mAadhaar से aadhaar card kaise download kare. Aadhaar order your aadhaar reprint ,update address online. Etc
तो चलिए सबसे पहले जानते हे mAadhaar se aadhaar card kaise download kare.
Step1: सबसे पहले services के option पर क्लिक करे ।
Step2: फिर आपको अगले विंडो में download aadhaar card करके option दिखेंगा उस पर क्लीवक करे।
Step3: उस के बाद में एक नई विंडो में आपको 1) aadhaar no, 2) virtual identification (ID) no, 3)Enrollment ID no. यह दिन ऑप्शन दिखेंगे उनमें से आप अपने मुताबिक option चुने , पर हमारे ख्याल से aadhaar no वाला option ही चुने ।
Step4: अगर अपने आधार कार्ड का ऑप्शन चुना होंगा तो आधार नंबर डाले। फिर नीचे दिया captcha डाले। otp पर क्लिक करे।
Step5: mobile पर आया हुआ otp enter करे और verify पर क्लिक करें, फिर आपका आधार कार्ड आपके mobile में डाउनलोड होना शुरू हो जायेंगा ओर यदि अपने अपना email ID mAadhaar से जुड़वाया होंगा तो आपका आधार आपके email account पर भी आगया होंगा।
तो चलिये अब जानते हे कि order aadhaar reprint क्या हे । और aadhaar reprint order कैसे करे।
अगर आपका aadhaar card आपसे खो जाता हे तो आप mAadhaar app के order aadhaar reprint के ऑप्शन को use करके आप अपना aadhaar card घर बैठे paper के रूप में मंगवा सकते हे लेकिन उसके लिए शायद आपको 50 रुपए देने पड़ते हे speed post के लिए ।
यह भी पढ़े : top 5 best app for indian farmers
MAadhaar से order aadhaar reprint कैसे करे.
उसके लिए आपको services में जाकर order aadhaar reprint के ऑप्शन को चुनना होंगा फिर अगले चरण में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होंगा उसके बाद captcha डालना होंगा और सेंड otp पर क्लिक कर के mobile पर आए हुए otp को डालना होंगा उसके बाद आपके आधार कार्ड पर जो पत्ता था उसपर 7-15 दिनों में आधार कार्ड या जाएगा।
तो दोस्तो आप mAadhaar app के service का इस्तेमाल करके अन्य क्या क्या काम कर सकतो हो उसकी सूची हमने नीचे दी हुई हे ।
1) Download aadhaar card
2) Order aadhaar card
3) Update address online
4) Paperless offline KYC
5) QR code scanner
6) Virtual ID generator
7) Generate OR code
8) Verify aadhaar number
9) Verify email / mobile number
10) Retrieve EID / UID
11) Aadhaar update history
12) Request address verification letter
आपको नीचे एक और option दिखने मिलेगा aadhaar status services इस मे आपको ओर 6 ऑप्शन मिलेंगे
1) Check aadhaar status: अगर अपने नया आधार कार्ड बनवाने डाल हे तो आधार कार्ड प्रक्रिया किस स्तर पर पहुँची आप इस कि मदत से जान सकते हो ।
2) Check aadhaar update status: अगर अपने आधार कार्ड में बदलाव किए हे तो वो प्रक्रिया किस स्तर पर पहुँची आप इस कि मदत से जान सकते हो ।
3) Address update status: आधार कार्ड में अपने पता बदलवाया हे तो वह प्रक्रिया कहा तक पहुची आप जान सकते हो ।
4) Validation letter status: क्या आपका आधार कार्ड में सब उचित हे यह आप जान सकते हो ।
5) Reprint request status: अगर आपने खोये हुए आधार कार्ड की जगह नए आधार कार्ड के लिए request भेजी हे तो उसकी प्रक्रिया किस स्तर पर पहुंची यह जान सकते हो ।
6) Aadhaar linking bank status: अगर अपने आधार कार्ड अपने बैंक account से लिंक करवाया हे तो उसका प्रक्रिया का स्तर आप जान सकते हो ।
अब mAadhaar app होमपेज के अन्य Options के बारे में जानते हे । services के बाजू में आपको my aadhaar करके ऑप्शन दिखेंगा उस मे आपको अपना आधार कार्ड सेट हुआ नजर आयेंगा वहां पर आपको
1) Set lock
2) Biometrics lock / unlock
3) TOTP genrate
4) Show OR code
5) Share e-KYC
6) Authentication history
7) Aadhaar update history
यह option नजर आयेंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हो ।
उसके बाद आपको होमपेज पर Enrollment centre का ऑप्शन नजर आयेंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हो । इसके लिए आप अपने area का pincode या फिर आपने गांव , शहर का नाम भी डाल सकते हो । उसके बाद आपको अपने area का मैप नजर आ जायेंगा ।
फिर अंत मे आपको होमपेज पर more का option नजर आएंगे उसमे आपको mAadhaar app की जानकारी मिलेंगी यहां आए आप madhaar app की भाषा, setting, भी बदलाव सकते हो ।और इसमें आप terms& conditions, usage guidelines, resident consent, privacy policy, app Guide. यह भी चेक कर सकते हो
निष्कर्ष: तो दोस्तो इस पोस्ट मे हमने बताया के mAadhaar app कैसे use करे और mAadhaar app से आधार कैसे download करे , mAadhaar app की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी हुई हे अगर आपको यह post पसंद आयी तो इसे शेयर करना न भूले । और ऐसेही पोस्ट और आर्टिकल पढ़ने के लिए आवश्यक visit करे और सब्सक्राइब करे infobharat11.blogspot.com.
धन्यवाद।
 
 
 
 
0 Comments
If any doubt please comments
Emoji