jio phone me marathi typing kaise kare
Jio phone me marathi me kaise type kare
![]() |
| Jio phone me marathi typing kaise kare |
तो दोस्तो स्वागत है आपका infobharat11.blogspot.com एक नए पोस्ट पर। आज का हमारा ब्लॉग का टॉपिक है jio phone me marathi typing kaise kare. दोस्तो जैसे की हम सबको पता है कि लोग jio phone का इतने कम टाइम में पूरे भारत मे पसंतीदार होने के पीछे बहुत सारे कारण है जैसे कि कम पैसो में अधिक रिचार्ज मिलना, कीपैड वाले फ़ोन में 4G का इस्तेमाल कर पाना, कीपैड वाले फ़ोन में यूट्यूब, व्हाट्सएप्प चला पाना, अपनी मनपसंद भारतीय भाषाओं में इसे इस्तेमाल कर पान आदि।
तो दोस्तो jio phone इस्तेमाल करने वाले लोग ज़्यादातर किसान या फिर मजदूर या फिर वो लोग जो कम से कम पैसो में रिचार्ज कर सकते है। इन में से कई लोगो अंग्रेजी समझने में समस्या होती है । इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट में jio phone की कुछ भाषा बदलवाने वाली सेटिंग्स के बारे में बताया है । इस पोस्ट के माध्यम से आप यह जान पाओंगे की jio phone me marathi typing kaise kare, jio phone me marathi language kaise select kare. इस पोस्ट के माध्यम से ना कि आप केवल marathi भाषा मे typing कर सकते हे बल्कि आप अन्य दूसरी भाषाओं में भी typing कर सकते हो ।
जिओ फ़ोन में मराठी भाषा कैसे सेलेक्ट करे।
1. सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में Settings को Open करना है। वहां पर आपको Personalization का Option मिलेगा, उसे आप Open करें।
2. फिर Personalization वाले पेज में आपको Input Methods का Option मिलेगा, उस पर आपको click लेना है।
3. उसके बाद आपको language के ऑप्शन पर जाके, उसपर क्लिक कर देना है।
4. यहां पर आपको ढेर सारी भाषाओं की सूची मिलेगी। आप जिस भी भाषा को अपने फ़ोन में सेट करने है, उस भाषा का चयन करें। वहां पर आपको मराठी भाषा भी देखने मिलेंगी। उसे आपको सेलेक्ट कर लेना हैं।
5. अब आपके जिओ फ़ोन में मराठी भाषा सेट हो गई है और अब आपके फ़ोन सारे विकल्प आपको मराठी में दिखाई देंगे।
Jio phone me marathi type kaise kare.
यह जानने के लिए हमने स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को बताया है।
1. सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में Settings को Open करना है। वहां पर आपको Personalization का यानी (निजीकरण का) Option मिलेगा, उसे आप Open करें।
2. फिर Personalization (निजीकरण) वाले पेज में आपको Input Methods (इनपुट विधिया) का Option मिलेगा, उस पर आपको click लेना है।
3. Input Methods पर क्लिक करने के बाद आपको Input Languages (इनपुट भाषा) का Option मिलेगा, आपको उस पर click करना है।
4. यहां पर आपको खुप सारी भारतीय भाषाओं की सूची मिलेगी। आप जिस भी भाषा में टाइपिंग करना चाहते हैं, उस भाषा का चयन करें। यहां पर आप चाहे तो एक से अधिक भाषाओं को सेलेक्ट कर सकते हैं। यहा पर आपको मराठी भाषा भी मिल जायेंगी उसे select कर लीजिए।
5. अब आपके जिओ फ़ोन में सभी जरूरी Settings पूरी हो चुकी है।
अब मैं आपको बताता हूं, इन सेटिंग्स को पूरा करने के बाद मराठी में टाइपिंग कैसे करनी हैं?
जियो फोन में मराठी में कैसे टाइप करें?
यह जानने के लिए मैं आपको एक उदाहरण ले कर बताता हूं।
मान लीजिए आपने अपने जियो फोन में मेसेज को ओपन कर लिया है और आप किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं। तो उस व्यक्ति के contact में जाकर मैसेज टाइप करना शुरू करें अगर आप मराठी भाषा में लिख पाते हैं तो सही है। लेकिन यदि आपके जियो फोन में अभी भी इंग्लिश में टाइपिंग हो रही है, तो आपको अपने जियो फोन के कीपैड में “# Button” को 1-2 सेकंड तक दबाना है, जिससे आपके स्क्रीन पर मराठी लिखा हुआ आ जाएगा। फिर उसके बाद आप अपने जियो फोन में आसानी से मराठी टाइपिंग कर पाएंगे।
उम्मीद है Jio phone me marathi me kaise type kare ईस के बारे में आप समझ गए होंगे।
जियो फोन में WhatsApp और Facebook पर मराठी टाइपिंग कैसे करें?
यदि आप जियो फोन में फेसबुक और व्हाट्सएप पर मराठी टाइपिंग करना चाहते हैं, तो आप पहले की तरह ऊपर दिए गए तरीके को अपना सकते हैं। ठीक उसी प्रकार आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप में भी मराठी टाइपिंग कर पाएंगे।
जियो फोन में गूगल पर मराठी कैसे लिखें?
ऊपर दी हुई सेटिंग्स को करने के बाद आपको अपने जियो फोन में गूगल को ओपन करना है और उसके बाद आप वहां पर मराठी टाइपिंग कर सकते हैं। जैसा मैंने बताया सेटिंग्स को करने के बाद भी आपके फोन में इंग्लिश टाइपिंग हीं हो रही है, तो आप है बटन को “# बटन” को 1-2 सेकंड तक दबाकर अपनी भाषा को इंग्लिश से मराठी में बदल सकते हैं।
आशा करता अब आप समझ गए होंगे कि “Jio phone mein google par hindi kaise likhe“।
जियो फोन के लिए मराठी टाइपिंग Keyboard Layout
यदि आपके जियो फोन सारी सेटिंग्स भी पूरी हो चुकी है और आपके जियो फोन में मराठी टाइपिंग भी हो रही है। लेकिन आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कौन से बटन से मराठी का कौन सा अक्षर टाइप होगा। यह समझने के लिए मैंने एक चित्र दिया है जिससे आपको पता चल जाएँगा कोनसे बटन से कौनसा शब्द टाइप होता है।
तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आप jio phone me marathi typing kaise kare, jio phone whatsapp or facebook par marathi typing kaise kare, jio phone me google par marathi kaise likhe इन प्रश्नों का जवाब दिया है । हमे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट के माध्यम से यह सब जान चुके होंगे और अब आपको इंटरनेट कहि और इनका जवाब नही ढूंढना पड़ेगा। इस पोस्ट अपने jio phone यूजर दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। ऐसी jio phone से जुड़ी बातें जानने के लिए हमारे infobharat11.blogspot.com वेबसाइट पर आने के लिए ना भूले।
धन्यवाद।

1 Comments
fb par naam kaise change
ReplyDeleteIf any doubt please comments
Emoji