How To Check Jio Balance || jio balance kaise dekhte hai || jio phone ka balance kaise check kare
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका infobharat11 के एक नए पोस्ट पर। आज हम आपको इस पोस्ट में हमने How To Check Jio Balance jio, jio balance kaise check kare इससे सम्बंधित जानकारी देने वाले है । आज के समय मे लगभग भारत मे जितने भी समार्टफोन यूजर है उनमेंसे हर दूसरे व्यक्ति के पास Jio का sim है ।
इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भारत मे लोग jio का ज्यादातर इस्तेमाल करते है।
इसके कई सारे कारण है जैसे कि सस्ते दाम पर मोबाइल का रिचार्ज हो जाना या फिर कम कीमत में ढेर सारा data मिलना। पर इन सबके बीच ज्यादातर लोगो को पता नही है की वो किस प्रकार से अपने Jio का Balance Check कर सकते है की उन्हके पास अब कितना Balance & Internet Pack पडा है तो इसी की जानकारी के लिए हमने आज का पोस्ट लिखा है।
![]() |
| How to check jio balance in hindi |
Infobharat11.blogspot .com, jio number ka balance kaise check, jio phone me balance kaise check kare
अगर आप Jio का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका Jio Balance Check Number पता होना बहुत जरुरी है क्युँकि इसी के मदत से आप अपने Jio Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते है पर बहुत कम लोग है जिनको पता है की Jio Balance कैसे देखा जाता है तो आपको आज हम इसी के बारे में बताने वाले है की आप कैसे घर बैठे अपने Mobile Balance को Check कर सकते हैं।
How To Check Jio Balance
Jio balance check kaise kare
दूसरी कम्पनी की तरह Jio ने भी सभी रिचार्ज के लिए अलग अलग उपलब्ध करवाए है जिसके माध्यम से आप अपने नंबर से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिये सबसे पहले जानते हे।
1.Jio ki pack validity kaise dekhe
अगर अपने jio के sim में रिचार्ज करवाया है और उसके पूरे पैक की जानकारी जाननी है तो आपको आपने फ़ोन में jio की sim से 1299 डायल करना होंगे उसके तुरंत बाद आपको jio balance का sms प्राप्त हो जायेंगा। Jio के संपूर्ण पैक के वैधता check करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है ।
2 .Jio Prepaid Balance & Validity Check
अगर आप Jio sim का Prepaid Balance अथवा Validity पता करना चाहते हो तो इसके लिए आप Jio Phone से BAL लिख कर 199 पर भेज दे।
3. Apna Jio Number Kaise Pata Kare
बहुत सारे jio user को अपना खुद का phone number नही पता होता है तो अपने Jio Number को पता करने के लिए आपको अपने Mobile मे *1# Dial करना होंगा इसके कुछ समय बाद आपको आपके फोन की Screen पर आपका नंबर दिखाई देगा।
अगर आपके पास कोई भी स्मार्टफोन हे तो My Jio App Download कर के उसमे Login कर ले व आप जब भी नंबर देखना चाहो तब आप इस App को Open कर ले उसके सबसे उपर आपके नंबर ही दिखाई देगे।
4. Jio Postpaid Bill Kaise Dekhe
भारत मे ज्यादातर लोक jio prepaid का इस्तेमाल करते हे पर कई लोग ऐसे भी है जो Jio Postpaid का इस्तेमाल करते है उनके लिए ये नंबर बहुत उपयोगी है इससे आप Postpaid Bill आसानी दे देख सकते है इसके लिए आप BILL लिख कर 199 पर SMS भेज दे कुछ समय बाद आपको एक Massage प्राप्त होगा जिसमे आपको Postpaid Bill के बारे में पूरी जानकारी भेजी जायेगी।
5.Jio Phone में top up Balance कैसे देखे ।
अगर आपको USSD के माध्यम से अपने jio का Main Balance देखना चाहते है तो आप अपने Jio Phone से *333# Dial करे इसके बाद कुछ समय में आपके फोन की स्क्रीन पर आपका Main Balance दिखाई देगा।
अगर आपको SMS के माध्यम से अपने नंबर का Main Balance जानना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन से MBAL लिख कर 55333 पर भेज देना है कुछ समय बाद आपको आपके Main Balance का एक Massage प्राप्त हो जायेगा।
6. Jio Data Usage Check कैसे करे।
हर jio recharge pack के साथ हर jio उपयोगकर्ता को rechrage के पैक के अनुसार Jio की तरफ से प्रतिदिन 4G Internet का data balance मिलता है उसमेंसे अगर आप जानना चाहते है की दिनभर में आपने कितना data balance इस्तेमाल किया है और अब आपके पास उस दिन के लिए कितना data balance बचा है तो इसके लिए आप My Jio App Download कर के Login कर ले उसके बाद आप Open कर के BALANCE> USAGE> DATA के Option पर जाये वहाँ आपको आपके Data से के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी।
7.Jio SMS Balance कैसे देखें।
Jio की तरफ से आपको रिचार्ज पैक के साथ आपको प्रतिदिन 100 Free SMS प्राप्त होते है अगर आप पता करना चाहते है की आपने एक दिन मे कितने SMS भेजे है व अब आपके पास कितने Free SMS बचे है तो इसकी जानकारी के लिए आप My Jio App में जाकर BALANCE> USAGE> SMS पर जाये वहाँ आपको आपके नंबर के SMS से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
Jio missed call service kaise activate kare
अगर आप अपने Jio Number पर Miss Call से Activate अथवा Deactivate करना चाहते है तो इसके लिए भी Jio की तरफ से USSD Code जारी किये गये है जो निम्न प्रकार से है।
अगर आपको अपने मोबाईल फ़ोन पर Miss Call सेवा Activate करनी है जिसकी मदत से अगर आपका फ़ोन यदि किसी कारण switch off है तो उस दौरान आपको किस किसने कॉल किया था यह जान सकते हो इस missed call सेवा को activate करने के लिए आपको अपने jio नंबर से *333*3*2*1# Dial करना होंगा।
Jio missed call service kaise deactivate kare
Miss Call सेवा को Deactivate करने के लिए आप *333*3*2*2# Dail करें।
दोस्तो हमे उम्मीद है की आपको हमारे ईस पोस्ट के माध्यम से बतायी गयी जानकारी How To Check Jio Balance जरुर पसंद आयी होगी और आपको यह भी समझ मे आ गया होंगा की jio balance kaise check kare।अगर आपको इससे सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप हमे Comment कर के बता सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने jio user मित्रो के साथ Share भी जरुर करे ताकि अन्य लोगो को भी मदद मिल सके।


1 Comments
Love to read your blogs, informative article with full detail.
ReplyDeleteCheck how to check jio balance
If any doubt please comments
Emoji