Battlegrounds mobile india kaise download karen

Battlegrounds mobile india kaise download karen।। battlegrounds mobile india release date ?


दोस्तो स्वागत है आपका infobharat11 के एक नए पोस्ट पर जैसा कि आपको पता ही होंगा की PUBG के नये रूप औऱ नाम के साथ गूगल प्ले स्टोर पर आ चुका है। तोआपको भी Battlegrounds Mobile India Download करना है। तो आज के इस post के हमने बताया है कि कैसे आप Battlegrounds Mobile India download कर सकते हो।


Battlegrounds mobile india kaise download karen


जैसा की आपको पता ही होंगा की पिछले साल 2 सितंबर 2020 को भारत सरकार ने PUBG Game के दोनों ही वर्जन PUBG MOBILE और PUBG MOBILE LITE को इंडिया में बैन कर दिया है। तब इस गेम के डेवलपर कंपनी ने (Tencent) ने बहुत प्रयास किया था pubg गेम को इंडिया में दोबारा से चला सके परंतु यह सरकार के निर्देशों के कारण संभव नहीं हो पाया।


Battlegrounds mobile india kaise download karen
Battlegrounds mobile india kaise download karen

लेकिन भारत में pubg के कारण कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा होता था, उस समय PUBG का भारत मे बहुत ज्यादा क्रेज था और उसे खेलने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा थी इसी को देखते हुए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक डील कि है, जिसके तहत PUBG गेम का नाम बदलकर Battlegrounds Mobile India रख दिया है और यह गेम केवल भारतीयो के लिऐ ही उपलब्ध होंगा इसका मतलब यह हे कि भारत के अलावा अन्य किसी भी दूसरे देह में गेम नही चलेंगी।


Pubg mobile का नाम बदलने के साथ इस गेम की सर्वर में भी काफी बड़े बदलाव किए गए है। अब battlegrounds mobile india खेलने वाले खिलाड़ियों के लिये अलग सर्वर बनाया है जो कि भारत मे स्थित होंगा इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पुराने वाले PUBG के सर्वर भारत के बाहर थे और जिसके कारण भारत के सभी PUBG के उपयोगकर्ताओका डेटा भारत के बाहर जा रहा था और यही भारत सरकारको अपने देश के नागरिकों के सुरक्षा के कारणों के प्रति मान्य नही था।


Battlegrounds Mobile India कोरियन कंपनी Krafton द्वारा बनाया जा रहा है जिसमे Microsoft भी शामिल  हैं। और यह गेम सिर्फ इंडियन प्लेयर के लिए बनाया जा रहा है जिसे सिर्फ भारत में ही खेला जा सकेगा।


भारत मे Battlegrounds Mobile India का Pre-Register 18 May से google play store पर Start हो गया है। लेकिन अभीभी सवाल यही है कि कब हमे battlegrounds mobile india खेलने के लिए उपलब्ध होंगा?


BGMI kab launch honga 
BGMI kab release honga 


BGMI को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि कब game launch honga तो बड़े बड़े youtubers के मुताबिक यह battlegrounds mobile india भारत में 18 जून को या उससे पहले आ जायेगा पर केवल android यूज़र्स के लिये ही IOS और अन्य यूज़र्स के लिए के यह गेम कब उप्लब्ध होंगा यह कंपनी उसी दिन बताएंगी जब यह android के उपलब्ध हो चुका होंगा।


BGMI की official website konsi hai

BGMI की official वेबसाइट जानने के लिए यहा क्लिक करे। 


तो चलिये अब जानते हे 
Battlegrounds Mobile India Download कैसे करे


सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और Battlegrounds Mobile India लिख कर सर्च करे। 


अब आपको Pre-Register के ऊपर क्लिक करना है।


फिर आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें आप install when available पर क्लिक करें।


उसके बाद जब ये गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा तब यह ऑटोमेटिकली अपने आप आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।


Battlegrounds mobile india को Pre-register करने का क्या फायदा है 


अगर आप 18 मई के बाद से गेम को pre-register करके रखोंगे तो जभी भी गेम खेलने के लिए उपलब्ध होंगा तब आपको गेम के अंदर बहुत सारे रिवॉर्ड फ्री में मिलेंगे।


आप चाहे तो आप गेम को सीधा लॉन्च होंने के बाद भी प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर सकते है लेकिन उस वक्त आपको गेम में किसी भी तरह का कोई रिवार्ड नही प्राप्त होगा।


Battlegrounds Mobile India Features


Battlegrounds Mobile India में पब्जी की तुलना में बहुत सारे फीचर्स (आउटफिट, गन स्किंस एवं रिवार्ड) दिए गए हैं । जो फीचर PUBG गेम में नही थे वह फीचर भी आपको इस गेम देखने के लिये मिलेंगे।


इसके अलावा गेम कैरेक्टर में भी कुछ बदलाव किए गए है जैसे पहले आप पब्जी गेम में कपड़े उतार के बिना कपड़ो के घूमा करते थे लेकिन अब आप Battlegrounds Mobile India में ऐसा नहीं कर सकते है। अब आप गेम में सिर्फ ड्रेस बदल सकते हैं लेकिन रिमूव नहीं कर सकते।


शुरुआती समय में इस गेम में 1 या 2 ही map दिए जायेंगे जिसमें से एक map का नाम battlegrounds mobile india गेम के official youtube चैनल बताया हे जो कि erangal हे पर लेकिन बाद में इस गेम में भी pubg की तरह और map और गेम mode ऐड कर दिए जायेंगे जिसे यूजर गेम को अपडेट करके प्राप्त कर सकेंगे।


जिस तरह पब्जी में अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स दिया गया था वैसे ही इस गेम में भी देखने को मिलेगा। पब्जी ग्लोबल वर्शन में आपने 90FPS देखा था लेकिन Battlegrounds Mobile India Game में 120FPS के साथ बहुत सारे इफेक्ट देखने को मिल सकते है।


BGMI में हमे PUBG कि पुरानी ID मिलेंगी।


जी हा दोस्तो BGMI में आपको आपकी पुरानी वाली PUBG की ID मिल जायेंगी लेकिन यह गेम पूरी तरह से नया बनवाया गया है तो आपको सारी rank फिरसे प्रथम क्रमांक के साथ शुरू करनी होंगी। 

लेकिन अपने कभी पुरानी वाली PUBG गेम को खेला ही नही है तो आपको battlegrounds mobile india गेम में नई ID बनानी होंगी।


BGMI खेलने की Age Limit कितनी है?


डेवलपरों ने Battlegrounds Mobile India खेलने वाले खिलाड़ियों की उम्र 18 साल तय की है पर अगर खिलाड़ी की उम्र18 से कम होगी तो वह दिन में केवल 3 घंटे ही गेम खेल सकता हैं। अगर आप गेम को 3 घण्टे तक खेलोंगे तो आपको गेम में इसके बारे में चेतावनी दी जायेगी ओर तो ओर आप गेम में 1 दिन में 7,000 से ज्यादा in-game Purchase नहीं कर सकते है मतलब 1 दिन में 7000 से ज्यादा पैसे खर्च नही कर पाओगें।



आखिरी बात - आज आपने सीखा Battlegrounds Mobile India Download कैसे करे और जैसे ही गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा हम गेम से जुड़ी और भी जानकारियां इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे।


हमे आशा हे कि आपकी battlegrounds mobile india से जुड़ा हर प्रश्न के उत्तर मिल गया होंगा और अगर आपको हमारी battlegrounds mobile india से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, whatsapp, Twitter पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments