Mast app kya hai ? || Mast app me video kaise banaye ।। mast app kaise use kare
नमस्कार दोस्तो स्वागत आपका हमारे एक नए पोस्ट पर इस पोस्ट में हमने आपको mAst app kya hai और mAst app me video kaise banate hain इसके बारे में बताया है। दोस्तो आजकल हम अपना ज्यादातर समय whatsapp,facebook, instagram, औऱ अन्य social media ऐप्प पर व्यतीत करते है ।
उन social media ऐप्प पर आप बहुत सारे effect वाली trending video या status देखा होंगा। लेकिन क्या आप जानते कि mobile phone में ऐसी video कैसे बनाते है? अगर आप नही जानते तो इस blog को आखिर तक जरूर पढ़ना । फिर आपको भी यह जानकारी मिल जाएंगी की mast app kya hai aur mast aap me video kaise banate hain.
तो चलिए जानते हैं।

mAst app me photos se video kaise banate hai
Mast app kya hai
mAst app यह एक video maker ऐप्प है। इस ऐप्प जरिए आप नए trending effects को use करके अपने photos से video बना सकते हो । साथ ही में आप इस ऐप्प के जरिए अपने मोबाइल में मौजूद photos को effects लगा सकते हो और इस ऐप्प के जरिए आप अपने video में अपना पसंदीदा गाना background music के तौर पर लगा सकते हो।
आप इस ऐप्प को status मेकर ऐप्प भी कह सकते हो क्योंकि इस ऐप्प के माध्यम से आप whatsapp के लिए स्टेटस भी बना सकते हो । mast आप जो भी effects वाला video बनाएंगे उसे आप instagram reels पर या अन्य किसी social media प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हो या फिर आप उन वीडियोज को youtube पर भी upload कर सकते हो ।
mAst ऐप्प में आपको 10,000 से ज्यादा प्रकार के effects मौजूद है और mast app में आपको birthday, family, sad, attitude, festival आदि प्रकार template देखने को मिलेंगे इनकी मदत से आप उस प्रकार का video बना सकते हो । mAst आप के जरिये आप आपके फोटोज़ को effects लगाकर वीडियो बना सकते हो। तो चलिए जानते हे कि mAst app kaise download kare aur mAst kaise use kare.
Mast app kaise download download kare
mAst app को download करना बहोत आसान है उसके लिए आपको अपने mobile के play store में जाके mast app लिखकर search करना होंगा फिर आपके सामने mAst app आजायेगा और आ आपको install option पर टच करना होंगा फिर आपके mobile में mAst app download हो जायेंगा।
mAst app kaise use kare
mAst app use करने के लिए आपको अपने मोबाइल में install हो चुके mAst ऐप्प को खोलना होंगा और ध्यान रहे कि आपके mobile में net on होना चाहिए क्योंकि नए effects और music खोजने के लिए ये जरूरी है। फिर आपके सामने mAst ऐप्प के home पर बहोत सारे effects देखने मिल जाएंगे। इनमेसे आप अपने पसंदीदा effect को चुन कर अपने photo पर लगाकर video बना सकते हो । या फिर आपको उपर की तरफ search का option देखने मिल जाएगा वहां पर click करके आप अपने पसंदीदा effects को खोज पाएंगे।
mAst app me photos se video kaise banye.
1. Photos से video बनाने के लिए अब आपको effect के चुनने के बाद create a video के ऊपर click करना होंगा।
2. अब आपको आपके mobile phone में मौजूद photos में से अपने पसंदीदा photos का चुनने होंगे ।
3. कुछ effects में आप एकसे ज्यादा photos को चुन सकते हो।
4. उसके बाद आपकी वीडियो का preview देखने मिल जायेंगा । एक से ज्यादा photos होंगे तो आप उनका sequence (क्रम) भी बदल सकते हो ।
5. अब आप चाहे तो इस video में अपने पसंद का music को लगा सकते हो। उसके लिए आपको screen के नीचे की तरफ option देखने मिल जायेगा।
6. उस पर click करने के बाद आपको आपके पसंद के गाने को चुनना है । आप अपने mobile में downloaded गाने भी लगा सकते ह इसके लिए आपको music के option पर click करने के बाद more वाले option पर click करे फिर आपको local वाले बटन पर click करना होंगा
7. फिर आखिर में आपको export के बटन पर click करना होंगा । अब आपका video तैयार है और save हो गया है। video देखने के लिए आपको gallery में जाना होंगा।
8. आप चाहे तो इस video को direct social media पर शेयर कर सकते हो।
Gta effect wali video kaise banye

Mast app me gya effect wali video kaise banaye

आप mAst ऐप्प में हालही instagram reels पर trend में आये हुई gta effect wali video बना सकते है और यह वाली video kaise banate hai चलिये जानते है
लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि mAst app में आप केवल photos के माध्यम से यह video बना सकते है।
Video बनाना के लिए आपको हमारे बताये हुए steps को follow करना है । सिर्फ सबसे पहले search वाले option में जाकर GTA effect search करना होंगा फिर हमारे पहले steps से लेकर अंतिम steps तक follow करना होंगा ।
निष्कर्ष :
आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने की कोशिश की हे कि mAst app kya hai , mAst app kaise use kare , mAst app me GTA effect wali video kaise banaye. और mast ऐप्प के माध्यम बनाये हुये video पर पसंदीदा गाना कैसे लगवाते है। mast ऐप्प में कितने प्रकार के effects उपलब्ध है जैसे कि sad, family, attitude, festival, birthday आदि । mast ऐप्प में बनाये video direct social media पर कैसे शेयर करे ।
हमे उम्मीद है कि आप को यह जानकारी पसंद आयी होंगी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारे infobharat11.blogspot.com visit करते रहिए।
1 Comments
Very well written about Mast app kya hai Mast app kaise use kare. If you want videos of Mast app, please download vidmate.You can watch movies, dramas, comedy videos, inspirational videos and much more through this app. In this you can watch short, long all videos. In this app you can also adjust the quality of your video according to your pixel. And in this app you can download many videos at once, like if you are liking many videos at once and you want to download them together, then you click on download, after that it will download automatically. It will be saved in gallery but your internet connection should be on because if your internet is turned off during this time then video downloading will also stop. You can also download Mast app and Vidmate from 9apps
ReplyDeleteIf any doubt please comments
Emoji