Gende ke phool ka scientific naam kya hain

Gende ke phool ka scientific naam kya hain || गेंदा के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है || What is scientific name of genda flower in hindi


दोस्तो स्वागत आपका infobhrat11 के एक नए पोस्ट पर। 

हमने इस पोस्ट के माध्यम से मोगरा फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है (gende ke phool ka scientific name kya hain) इसके बारे में बताया है। तो आपने अभी तक अपनी जिंदगी में बहुत सारे पेड़ पौधे देखे होंगे और उनपे लगे फूल भी ।


What is scientific name of merigold , gende ke phool ka वैज्ञानिक नाम क्या है
Gende ke phool ka scientific naam kya hai 


लेकिन क्या आपको उन सभी फूलो का नाम पता है और अगर में आपसे उनके वैज्ञानिक नाम के बारे में पुछु तो प्रश्न ही खत्म हो जाता है पर घबराने की कोई बात नही है हमने इस पोस्ट में एक बहुती खूबसूरत फूल के वैज्ञानिक नाम (scientific name) के बारे में बताया ही और वो फूल ही गेंदे का । 


तो चलिये जानते है 

Genda ke phool ka scientific naam kya hai

गेंदे के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है

 

गेंदे के फूल का scientific या वैज्ञानिक नाम ताँगेट्स (tagetes) है ।


Tagetes । ताँगेट्स


प्रश्न : gende ke phool ka scientific naam kya hai ?

जवाब : tagetes


यह भी पढ़े

मोगरा के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है ।


मोगरे के फूल के बारे में कुछ जानकारी


  • गेंदे का फूल आकार में बडा या छोटा होता औऱ इसका रंग पिला और केसरी होता है।

  • गेंदे का फूल उसके बनावट और खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

  • गेंदे का फूल के पूरी दुनिया मे 50 से अधिक प्रजातियां है।

  • गेंदे के फूल के अन्य नाम झेंडू, कलग आदि है।

  • गेंदे के फूल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल माला, रंगोली,बनाने में किया जाता है ।


तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से genda के fool का scientific naam क्या hain इसके बारे में पता चल गया होंगा। अगर आपको यह जानकारी पसन्द आयीं होंगी तो ऐसे शेयर करना ना भूले और इसी तरह की जानकारी जानने के लिए infobharat11.blogspot.com को visit करे।

धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments