YouTube par photo kaise upload kare || यूट्यूब पर फ़ोटो कैसे अपलोड करें || youtube par photo kaise upload karte hain ||
स्वागत है दोस्तो आपका हमारे एक नए पोस्ट पर। दोस्तो आज के हमारे इस पोस्ट के माध्यम से हमने यह बताया है कि youtube par photo kaise upload karete hain दोस्तो हम सब दिन भर हर एक घंटे में कम से कम दो बार अपना स्मार्टफोन जरूर चेक करते है की क्या कोई नया message तो नही आया या फिर हम whatsapp, facebook, instagram, youtube जरूर चेक करते है।
या तो किसी काम के लिए या फिर कुछ वक्त के लिए रिलैक्स होने के लिए, लेकिन यह सब करने के लिए हमारा इन social media ऐप्प में account यानी खाता होना जरूरी होता है और मुझे लगता है कि हममें से ज्यादातर लोगोका इन social media apps पर account है।
हममे से कुछ लोगो को इन social media ऐप्प में से whatsapp use करना अच्छा लगता है तो किसी को instagram में फोटोज या video देखना पसंद है, तो वही किसी को youtube पर वीडियो देखना पसंद है ।
तो आज के इस पोस्ट में हमे इन्ही पसंदीदा ऐप्पमे से एक ऐप्प यानी youtube के एक विषय की जानकारी दी है । youtube पर आपको ढेर सारि प्रकार की videos देखने मिल जाती है जैसे entertainment, gaming, songs, movies, आदि।
रोजाना करोड़ो लोगो अलग अलग तरह की वीडियो देखते है आप मेसे ज्यादातर लोगों को लगता होंगा की youtube पर तो केवल वीडियो देख सकते हो या फिर वीडियोही upload कर सकते हो लेकिन ऐसा नही है आप youtube पर video के साथ साथ photo भी upload कर सकते हो youtube पर photo upload करने को Community Post कहा जाता है लेकिन यह कैसे करते है चलिये जानते है-
सबसे पहले यह जान लीजिए कि Youtube पर फ़ोटो डालने से पहले आपके youtube acoount पर क्या क्या चीज़ों का होना जरूरी है।
तो जैसा कि आप जानते ही होंगे अगर आपको youtube का अच्छे से इस्तमाल करना है तो आपको अपने youtube में अपने e-mail ID की मदत से log in करना पड़ता है और यह आपके लिए काफी फायदेमंद भी होता है ऐसा करने से आप अपनी search history, watch history, आदि देख सकते हो ।
अब आप यह भी जानते ही होंगे कि जब तक आप अपने youtube account के माध्यम से channel नही बनवाते तब तक आप किसी अन्य youtube की वीडियोस पर comments नही कर सकते । ओर कुछ इसी प्रकार जब तक आप अपना खुद का youtube channel नही बनवा लेते है तब तक आप youtube पर फ़ोटो upload नही कर सकते।
और इन सबसे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि Youtube पर photo upload करने के लिए आपको आपने channel पर 1000 subscribers का होना अनिवार्य है अगर आपके channel पर 1000 subscribers नही है तो आप youtube पर फ़ोटो डाल नही सकते ।
जैसा की हमने उपर बताया है कि youtube par photo dalne की प्रक्रिया को Community Post कहा जाता है इसका अर्थ यह है कि आप जो भी Post या photo Community Post के माध्यम डालेंगे वह photo केवल आपके subscribers को देखने को मिलेंगी।
इसका अर्थ यह बिल्कुल नही है कि अन्य लोग जिन्होंने आपके channel को subscribe नही किया है वो यह post या photo नही देख सकते । वो लोग भी इसे देख सकते है
Youtube पर आप Community Post ना केवल फोटो डाल सकते हो साथही में इसके माध्यम से community poll भी डाल सकते हो लेकिन जब तक आपके channel पर 1000 subscriber नही होते है तब तक community posts की tab आपके channel पर देखने नही मिलेंगी और तब तक create a post वाला option भी आपके channel पर नही होंगा पर जैसे ही आपके channel 1000 subscribers पूरे हो जाते है तो यह option अपने आप आजायेंगा ।
तो चलिए अब जानते है कि
हममे से कुछ लोगो को इन social media ऐप्प में से whatsapp use करना अच्छा लगता है तो किसी को instagram में फोटोज या video देखना पसंद है, तो वही किसी को youtube पर वीडियो देखना पसंद है ।
तो आज के इस पोस्ट में हमे इन्ही पसंदीदा ऐप्पमे से एक ऐप्प यानी youtube के एक विषय की जानकारी दी है । youtube पर आपको ढेर सारि प्रकार की videos देखने मिल जाती है जैसे entertainment, gaming, songs, movies, आदि।
रोजाना करोड़ो लोगो अलग अलग तरह की वीडियो देखते है आप मेसे ज्यादातर लोगों को लगता होंगा की youtube पर तो केवल वीडियो देख सकते हो या फिर वीडियोही upload कर सकते हो लेकिन ऐसा नही है आप youtube पर video के साथ साथ photo भी upload कर सकते हो youtube पर photo upload करने को Community Post कहा जाता है लेकिन यह कैसे करते है चलिये जानते है-
youtube par photo kaise upload karete hain.
सबसे पहले यह जान लीजिए कि Youtube पर फ़ोटो डालने से पहले आपके youtube acoount पर क्या क्या चीज़ों का होना जरूरी है।
तो जैसा कि आप जानते ही होंगे अगर आपको youtube का अच्छे से इस्तमाल करना है तो आपको अपने youtube में अपने e-mail ID की मदत से log in करना पड़ता है और यह आपके लिए काफी फायदेमंद भी होता है ऐसा करने से आप अपनी search history, watch history, आदि देख सकते हो ।
अब आप यह भी जानते ही होंगे कि जब तक आप अपने youtube account के माध्यम से channel नही बनवाते तब तक आप किसी अन्य youtube की वीडियोस पर comments नही कर सकते । ओर कुछ इसी प्रकार जब तक आप अपना खुद का youtube channel नही बनवा लेते है तब तक आप youtube पर फ़ोटो upload नही कर सकते।
Youtube par photo kaise upload kare mobile se
और इन सबसे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि Youtube पर photo upload करने के लिए आपको आपने channel पर 1000 subscribers का होना अनिवार्य है अगर आपके channel पर 1000 subscribers नही है तो आप youtube पर फ़ोटो डाल नही सकते ।
जैसा की हमने उपर बताया है कि youtube par photo dalne की प्रक्रिया को Community Post कहा जाता है इसका अर्थ यह है कि आप जो भी Post या photo Community Post के माध्यम डालेंगे वह photo केवल आपके subscribers को देखने को मिलेंगी।
इसका अर्थ यह बिल्कुल नही है कि अन्य लोग जिन्होंने आपके channel को subscribe नही किया है वो यह post या photo नही देख सकते । वो लोग भी इसे देख सकते है
Youtube पर आप Community Post ना केवल फोटो डाल सकते हो साथही में इसके माध्यम से community poll भी डाल सकते हो लेकिन जब तक आपके channel पर 1000 subscriber नही होते है तब तक community posts की tab आपके channel पर देखने नही मिलेंगी और तब तक create a post वाला option भी आपके channel पर नही होंगा पर जैसे ही आपके channel 1000 subscribers पूरे हो जाते है तो यह option अपने आप आजायेंगा ।
तो चलिए अब जानते है कि
Youtube par photo kaise upload kare.
1. सबसे पहले अगर आपका youtube update नही है तो उसे अपडेट कर लीजिए।
2. फिर आपको Youtube पर फ़ोटो डालने के लिए आपको मोबाइल फ़ोन में जाकर यूट्यूब को खोलना होंगा फिर उसके बाद youtube के homepage पर आपको plus ( + ) का बटन दिखाई देंगा आपको को उस पर click करना होंगा
![]() |
3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होंगा उसमे आपको 'create a post' का ऑप्शन दिखाई देंगा उसपर click करना होंगा।
4. फिर उसके बाद फिर आपके सामने तीन पर्याय होंगे पहला पर्याय यह होंगा की आप text के माध्यम से पोस्ट create करके डाल सकते हो, दूसरे पर्याय में आपको poll के icon पर click करके post बना सकते हो और तीसरे पर्याय में आप photo के icon पर क्लिक करके अपने पसन्दीदा photo को पोस्ट कर सकते हो ।
आप चाहे तो फ़ोटो के साथ कोई caption लिख सकते हो या कोई link भी दे सकते हो। और अगर आपको अपने upload किया हुआ photo देखना है तो आपको अपने channel में जाकर community के option click करना होंगा।
सवाल और जवाब
सवाल - Youtube पर फ़ोटो डालने के लिए कितने आपने channel पर कितने subscribers का होना जरूरी है?
जवाब - यूट्यूब पर फ़ोटो डालने के लिए आपके channel पर कम से कम 1000 subscribers होना जरूरी है।
सवाल - 1000 subscribers होने से पहले क्या हम फ़ोटो (community post) डाल सकते है ?
जवाब - नही जब तक आपके channel पर 1000 subsuibers हो जाते तब तक आप फ़ोटो नही डाल सकते।
सवाल - video के अलावा हम youtube पर और क्या डाल सकते है ?
जवाब - फ़ोटो के अलावा हम youtube पर फ़ोटो, story, और poll डाल सकते है।
सवाल - community post क्या होता है ?
जवाब - जब भी हम youtube पर videos के अलावा photos या polls डालते है उन्हें कि community post में देखा जाता है ।
निष्कर्ष -तो दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम हम ने यह बताया था कि youtube par photo kaise upload karte hai. औए अपलोड किए हुये photo को आप कहा देख सकते हो साथ ही में हमने यह भी बताया की हम फ़ोटो के अलावा youtube par poll भी दाल सकते है।
तो उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होंगी इस जानकरी को अपने दोस्तोंके साथ शेयर कीजये और इसतरह की जानकारी के लिए हमारे infobharat11.blogspot.com जरूर विजिट किजीये ।
धन्यवाद।




1 Comments
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteIf any doubt please comments
Emoji