gmail account par photo kaise lagaye

 gmail account par photo kaise lagaye 2021

जीमेल एकाउंट पर फ़ोटो कैसे लगाए 2021

        नमस्कर दोस्तो स्वागत हे आपका infobharat11 की एक नई पोस्ट पर इसके माध्यम हम जानेंगे की gmail account par photo kaise lagate hai। आजकल के जमाने मे खासकर के 2020-2021 मैं सब लोग अपने काम ऑनलाइन कर रहे है। तो ऐसे मैं उन्हें gmail का बहुत ज्यादा इस्तमाल करना पड़ रहा है, जैसे कि अपने ग्राहकों को जरूरी मेल भेजना, या फिर बच्चो की ऑनलाइन स्टडी कराना, ऑनलाइन शॉपिंग करना,फ़ूड ऑर्डर करना और ऐसे कई अन्य कारणों की लिए gmail की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

     लेकिन अगर आपके gmail पर प्रोफाइल फोटो ही नही होतो क्या सामनेवाला gmail account होल्डर पेहचान पायेगा की ये mail किसने भेजा है।

 इस समस्या को मिटाने की लिए हमने इस आर्टिकल मैं स्टेप बी स्टेप बताया है कि gmail account पर profile फ़ोटो कैसे लगाये। तो सबसे पहिले ये जान लेते है कि―

Gmail account पर profile photo लगाने के फायदे 

अगर आप gmail पर profile photo set करते है और उसके बाद आप उस gmail से किसी को भी mail भेजते हो तो सामनेवाले को सबसे पहले आपकी profile photo दिखती है और इस से सामनेवाले को समझ ने मे आसानी होती हैं कि किसने मेल भेजा है। ओर तो ओर अपने gmail को professional look देने की लिये भी आप profile photo लगा सकते हो। 

Gmail account par photo kaise lagaye

       तो दोस्तो, लोगोको लगता है कि gmail par photo lagana  बहुत ही कठिन है पर ऐसा बिल्कुल नही है। हमने नीचे दिये हुए स्टेप बी स्टेप प्रोसेस chrome browser में फॉलो करके आप भी gmail par photo kaise lagate hai इस प्रश्नसे छुटकारा पा सकते है।

तो चलिए शुरू करते है। और जानते है की

जीमेल एकाउंट पर फ़ोटो कैसे लगाये।


Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में gmail app को ओपन करे और left साइड ऊपर 3 बिंदु (डॉट) पर क्लिक करे।

Gmail account par photo kaise lagyae 2021

Step 2. उसके बाद आप के सामने बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें से आप setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Google account par photo kaise lagate hai


Step 3. setting पर क्लिक करने के बाद आपके सभी email id कि लिस्ट ओपन हो जाएगी। 

जीमेल एकाउंट पर फ़ोटो कैसे लगाये 2021

Step 4. अगर आपके मोबाइल या कंप्यूटर मैं gmail के एकसे ज्यादा account तो इसमें से आपको जिस email पर फोटो लगाना है उस email id को सेलेक्ट करे।


Step 5. उस Email सेलेक्ट करने के बाद आप my account (manage your google account) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

How change profile photo of gmail account 2021


Step 6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां उपर की ओर एक गोल प्रोफाइल का icon होगा जिसमें आपके नाम का पहला अक्षर लिखा होगा, उसपर क्लिक करे।

How change gmail account photo in hindi


Step 7. प्रोफाइल आइकन पर click करने के बाद आपके सामने एक छोटा बॉक्स ओपन होगा जहां आपको set profile photo के ऊपर क्लिक करना है।

जीमेल पर profile picture कैसे change करे


Step 8. उसके बाद आपके सामने दो विकल्प take a photo और choose photo का ऑप्शन होगा। यहां आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपना फोटो सेलेक्ट करे।

Gmail क्या है


Step 9. अपनी मनपसंद profile photo select कर लेने के बाद आपके सामने image crop का ऑप्शन आएगा। क्योंकि gmail profile सिर्फ square photo ही support करता है।         इसलिए आपको यहां अपने photo को crop करने के लिए काहा जाता है। फोटो क्रॉप करने के बाद नीचे  set profile photo के button पर click करे।

अभिनंदन!  हमारे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आपके जीमेल अकाउंट पर प्रोफ़ाइल फोटो लग चुका है।


निष्कर्ष - दोस्तो आजके पोस्ट के माध्यम से हमने आप को स्टेप बाय स्टेप बताया की gmail account par photo kaise lagaye अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसन्द आया तो इसे वाट्सएप्प,फेसबुक पर शेयर कीजिए और ऐसे ही नई नई आर्टिकल के लिए infobharat11.blogspot.com को सर्च करे धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments